हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Khelo India Youth Games 2021: 5 फरवरी को हरियाणा में दमखम दिखाएंगे हिमाचल के खिलाड़ी, ऊना में ट्रायल - himachal sports hindi news

हरियाणा के पंचकूला में 5 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाली अंडर-18 खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के लिए हिमाचल कबड्डी और वॉलीबॉल टीम के गठन के लिए ट्रायल्स का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से वॉलीबॉल और कबड्डी के खिलाड़ी इंदिरा गांधी खेल परिसर ऊना (Indira Gandhi Sports Complex Una) पहुंचे.

Indira Gandhi Sports Complex Una
इंदिरा गांधी खेल परिसर ऊना में ट्रायल

By

Published : Dec 21, 2021, 3:41 PM IST

ऊना: जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर में (Indira Gandhi Sports Complex Una) युवा सेवा एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा अंडर-18 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021' के तहत कबड्डी और वॉलीबॉल की टीम के गठन के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल आयोजित किए गए. इस प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 14 फरवरी तक हरियाणा के पंचकूला में किया जाएगा. इसके अतिरिक्त आगामी बुधवार को भी खेल परिसर में फुटबॉल और हैंडबॉल की टीमों के ट्रायल का आयोजन किया जाएगा.

कबड्डी और वॉलीबॉल की टीम में स्थान पाने के लिए सुबह सवेरे ही प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आने वाले खिलाड़ी इंदिरा गांधी खेल परिसर जुटना शुरू हो गए थे. खेल विभाग के शिमला हेडक्वार्टर स्थित जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी अनुराग वर्मा की अगुवाई में इन ट्रायल्स का आयोजन किया गया.


खेलो इंडिया चयन समिति के अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने बताया कि (Khelo India Selection Committee Himachal) हरियाणा के पंचकूला में 5 से 14 फरवरी तक अंडर-18 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021' के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए कबड्डी और वॉलीबॉल के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के (Khelo India Youth Games 2021) प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता के माध्यम से एक बेहतरीन मंच प्रदान किया जा रहा है. हर खिलाड़ी की प्रतिभा को बारीकी से परखते हुए टीम में जगह दी जाएगी. अनुराग वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा खेलो इंडिया प्रतियोगिताएं शुरू करने से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : एचपीयू में छात्रों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे

ये भी पढ़ें :पद से हटाने की अटकलों पर सीएम जयराम का बयान, अटकलें भी चलती रहेंगी और जयराम भी चलता रहेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details