ऊना: कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर ने धर्मपत्नी सहित वीरवार को चिंतपूर्णी मंदिर माथा टेका (Kaul Singh Thakur reached Chintpurni temple) और पूजा अर्चना की. पुजारी रोहन कालिया ने उन्हें विधिवत पूजा अर्चना करवाई. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सचिव संजीव कालिया ने उनका स्वागत किया और माता रानी की चुन्नी व माता रानी की फोटो भेंट स्वरूप दी इस दौरान उनकी धर्मपत्नी ने मंदिर में मौली भी बांधी.
मंदिर दर्शन करने के उपरांत कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि हार के बाद भी जयराम ठाकुर हवा (Kaul Singh Thakur on cm jairam) में हैं और अभी भी हवाई यात्राओं में व्यस्त हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी (Kaul Singh Thakur on assembly elections) एकजुटता के साथ पूरी फिल्म दिखाएगी. कांग्रेस 50 से अधिक सीटें जीतकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में उपचुनाव हारने के बाद भी जयराम ठाकुर कितनी वोटों से हारे हैं इसका अंतर बताते नजर आ रहे हैं.
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री हिमाचल का दौरा हेलीकाप्टर से करते हैं उन्हें पता ही नहीं कि हिमाचल की सड़कों की हालत दयनीय है. उन्होंने कहा जयराम सरकार में विकास के काम ठप पड़े हुए हैं. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है कानून व्यवस्था का दिवालिया निकला हुआ है. उन्होंने कहा मंत्री महेंद्र सिंह के क्षेत्र में पानी की पाइपों का बड़ा घोटाला हुआ है जिसकी जांच होनी चाहिए. इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट एसीएफ आशीष शर्मा एसडीओ आरके जसवाल व अन्य पुजारी भी मौजूद रहे.