ऊना:पूरे देश में रविवार को विजय दिवस मनाया जा रहा है. जिला ऊना में भी कारगिल विजय दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शहीद कैप्टन अमोल कालिया और लांस नायक मनोहर लाल के परिजनों को सममानित किया गया. इस मौके पर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शहीदों को नमन किया. वहीं, इस मौके पर पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती भी मौजूद रहे.
शहीदों के सम्मान में पूर्व सैनिकों ने 51 हजार की राशि हिमाचल सरकार को दी है. पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शहीदों से संबंधित स्मारकों के रखरखाव नहीं होने के सवाल पर भविष्य में इनके रखरखाव पर उचित ध्यान दिए जाने का दावा किया. इस दौरान शहीदों के सम्मान की शपथ ली गई.
कारगिल विजय दिवस पर देश भर में शहीदों को याद किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के ऊना में भी पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान सभी ने एक साथ शहीदों के मान सम्मान की रक्षा की शपथ भी ली. शहीदों को याद करते हुए उनके अमर रहने के नारे लगे. कारगिल युद्ध में शहीद हुए ऊना के वीर चक्र विजेता अमोल कालिया और लांस नायक मनोहर लाल के परिजनों को सम्मानित भी किया गया.
बता दें कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है. भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ. कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान में मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें:विजय दिवस: कारगिल युद्ध का वो पहला शहीद जिसे 21 साल बाद भी नहीं मिला न्याय