हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊनाः जल शक्ति मंत्री ने बंगाणा के लिए मल निकासी योजना किया वर्चुअल शिलान्यास - drainage scheme in una news

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने रविवार को बंगाणा के लिए 5 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली मल निकासी योजना और 15 करोड़ की लागत से बनने वाली कोहडरा-तूतड़ू पेयजल योजना का वर्चुअल शिलान्यास किया. वहीं, इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे.

Jal Shakti Minister Mahendra Singh
Jal Shakti Minister Mahendra Singh

By

Published : Nov 29, 2020, 9:19 PM IST

ऊनाः प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने रविवार को बंगाणा के लिए 5 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली मल निकासी योजना और 15 करोड़ की लागत से बनने वाली कोहडरा-तूतड़ू पेयजल योजना का वर्चुअल शिलान्यास किया. इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे.

वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए उनके सभी विभाग पूरे प्रयास के साथ कार्य कर रहे हैं. जल शक्ति विभाग के माध्यम से 8 पेयजल योजनाओं का कार्य प्रगति पर है, जिसके लिए 42 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है.

63 सिंचाई योजनाओं का निर्माण हुआ पूरा

साल 2020-21 में पेयजल योजनाओं के निर्माण के लिए 12 करोड़ 38 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि सिंचाई क्षेत्र में 63 योजनाओं का कार्य पूरा कर लिया गया है, जिससे 1189 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा प्रदान की गई है. इसके अतिरिक्त 12 करोड़ की लागत से 11 सिंचाई योजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

बंगाणा में सीवरेज स्कीम के लिए दी राशी

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में दो रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के निर्माण के लिए नाबार्ड के माध्यम से 15 करोड़ 60 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इनमें से एक का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि बंगाणा में सीवरेज स्कीम के लिए 5 करोड़ 54 लाख रुपए प्रदान किए गए हैं और कार्य आबंटित कर दिया गया है. जल जीवन मिशन के लिए कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र को 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं और नवंबर 2020 तक 5573 घरों में नल लगाए गए हैं.

जल्द होगी पटवारियों की नियुक्ति

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि राजस्व कार्यालयों के चक्करों से लोगों को बचाने के लिए कुछ परिवर्तन करने पर विचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग में स्टाफ की कमी को पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही पटवारियों की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने कुछ बंदिशें लगाई हैं, इसलिए व्यक्तिगत रूप से कुटलैहड़ नहीं आ पाए, लेकिन हालात में सुधार होते ही वे आएंगे.

विभाग का सब डिविजन खोलने की मांग

कार्यक्रम में ग्रामीण विकास व पंचायती राज वीरेंद्र कंवर ने बसाल में जल शक्ति विभाग का सब डिविजन खोलने की मांग की. उन्होंने कहा कि ऊना सब डिविजन भी थाना कलां में शिफ्ट किया जाए. वीरेंद्र कंवर ने महेंद्र सिंह ठाकुर से कोहडरा-तूतड़ू पेयजल योजना के लिए नाबार्ड के माध्यम से भरपूर पैसा उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया. उन्होंने बीहड़ू में कानूनगो सर्किल को पुनर्गठित करने और क्यारियां में अलग पटवार सर्किल बनाने की मांग की.

100 करोड़ की पेयजल योजनाओं पर कार्य जारी

उन्होंने कहा कि आज कुटलैहड़ में 100 करोड़ की पेयजल योजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिसके लिए वह जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने धन्यवादी है. कंवर ने कहा कि 150 करोड़ रुपए सडक़ों के निर्माण पर व्यय किए जा रहे हैं. 19 करोड़ रुपए से बंगाणा में मिनी सचिवालय, 10 करोड़ की लागत से ब्लॉक का भवन बनाया जा रहा है. इसी प्रकार से बंगाणा में अग्निशमन केंद्र, उप रोजगार कार्यालय खोला गया है तथा बंगाणा में 50 बैड का अस्पताल बनाया गया है. ताकि लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें-शीतकालीन सत्र को लेकर नहीं हुआ फैसला, CM: चर्चा के बाद लेंगे अंतिम निर्णय

ये भी पढ़ें-हिमाचल के BBN में बनेगी रूस की कोरोना वैक्सीन, इस कंपनी में जल्द शुरू हो सकता है उत्पादन

ABOUT THE AUTHOR

...view details