ऊना: सीएम जयराम ठाकुर वीरवार को धर्मशाला से शिमला जाते समय ऊना में कुछ देर ठहरे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सीएम ने इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस पर (Jairam Thakur on Congress) निशाना साधा. जयराम ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री लगातार बेवजह बातों को जिक्र कर रहे, जबकि उनकी पार्टी के लोग उनके बयानों से किनारा कर रहे है. सीएम जयराम ने कहा लोकतंत्र में कोई किसी को बोलने से नहीं रोक सकता, लेकिन भाषा का इस्तेमाल सही होना चाहिए.सुबह-शाम वह बयानबाजी कर रहे है.
कांग्रेस का हल्ला गलत:सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में माफिया राज का खात्मा हुआ. वहीं उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में कांग्रेस हल्ला कर रही वो गलत है, जबकि सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है. वहीं, चुनावी साल में घोषणाओं के आरोपों पर बोलते हुए जयराम ने कहा कि हमें किसी से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं. प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास किया गया.