ऊना: ऊना जिले के बाथू स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे (Una blast incident) के बाद बुधवार देर शाम उद्योंग मंत्री बिक्रम ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए उद्योग मंत्री ने इस दर्दनाक हादसे की विस्तृत जानकारी ली और स्थानीय लोगों से भी बातचीत की. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जहां उद्योग मंत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन घायलों का हाल जाना, वहीं डीसी कार्यालय में प्रशासन, पुलिस, उद्योग विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीयों के साथ बैठक कर हादसे के पीछे के कारणों और अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी हासिल की.
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि तमाम विभाग मामले की जांच में अपने स्तर पर जुटे हैं. उन्होंने इस घटना में मारी गई महिलाओं के प्रति संवेदना व्यक्त की, वहीं घटना में घायल हुए लोगों को उपचार में हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का भी भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा की कमेटी का गठन किया गया है.
इसी प्रकार की एक अन्य फैक्ट्री का भी इस औद्योगिक क्षेत्र में खुलासा हुआ है, जिसे तुरंत प्रभाव से सील कर दिया गया है. उन्होंने इस अवैध फैक्ट्री को लेकर उद्योग विभाग पर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उद्योग विभाग किसी को भी उद्योग लगाने के लिए फैसिलिटेट करता है, जमीन दी जाती है और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है. लेकिन इस मामले में उद्योग विभाग का कहीं कोई रोल नहीं रहा है.