हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

‘सुशासन और विश्वास के तीन वर्ष’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अम्ब में स्थापित एलईडी के माध्यम से देखा गया - एलईडी

वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आज ‘सुशासन और विश्वास के तीन वर्ष’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण खण्ड संसाधन केन्द्र अम्ब में स्थापित एलईडी के माध्यम से दिखाया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का संबोधन सभी कार्यकर्ताओं व हाल में मौजूद लोगों ने सुना.

thumbnail
thumbnail

By

Published : Dec 27, 2020, 9:46 PM IST

ऊनाः वर्तमान प्रदेश सरकार के 3 साल पूरे होने पर जिला ऊना के अंब उपमंडल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बलबीर चौधरी मुख्य रूप से मौजूद रहे. बता दें कि चुनावों के चलते जिला के अन्य क्षेत्रों में आचार संहिता लागू है. जिस कारण से अन्य जगह कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए. लेकिन अम्ब को हाल ही में नगर पंचायत का दर्जा मिलने के कारण इस क्षेत्र में चुनाव के लिए अभी देरी है. इस कारण से यहां पर आचार संहिता लागू नहीं हुई है.

तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा

वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आज ‘सुशासन और विश्वास के तीन वर्ष’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण खण्ड संसाधन केन्द्र अम्ब में स्थापित एलईडी के माध्यम से दिखाया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का संबोधन सभी कार्यकर्ताओं व हाल में मौजूद लोगों ने सुना.

लोगों को किया जागरूक

इस दौरान सभी ने विगत 3 वर्षों में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों के लिए भी लोगों को जागरूक किया. साथ ही आगामी समय में होने वाले पंचायत चुनावों व अन्य चुनावों के लिए भाजपा का समर्थन करने के लिए भी पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को जागरूक किया. इस कार्यक्रम के दौरान एलईडी के माध्यम से यह पूरा कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया. सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चले इस कार्यक्रम में कोविड-19 का पूरी तरह से पालन किया गया.

स्थानीय विधायक मौजूद

इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बलवीर सिंह चौधरी के साथ हिमुडा उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा, पूर्व विधायक सुषमा शर्मा, मण्डलाध्यक्ष कुलदीप सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष मनोहर लाल, भाजपा मण्डल सचिव कुलदीप ठाकुर सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान विधायक बलवीर चौधरी ने कहा कि भाजपा ने गत 3 सालों में बेहतरीन कार्य किया है और भविष्य में भी यह इसी प्रकार से जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details