हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Una BJP Mandal Meeting: भाजपा ने तैयार की मिशन रिपीट की रणनीति, सतपाल सत्ती ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश - हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022

ऊना के जिला परिषद सभागार में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की मंडल स्तरीय बैठक का (Una BJP Mandal Meeting) आयोजन किया गया. वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने विशेष रुप से बैठक में शिरकत की, जबकि बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल ने की. बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं पर विचार मंथन किया गया.

Una BJP Mandal Meeting
ऊना भाजपा मंडल की बैठक

By

Published : Dec 12, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 1:49 PM IST

ऊना: भारतीय जनता पार्टी की ऊना मंडल कार्यकारिणी की (Una BJP Mandal Meeting) बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई. पार्टी के अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल ने बैठक की अध्यक्षता की, जबकि वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Finance commission chairman Satpal Singh Satti) विशेष रुप से बैठक में उपस्थित रहे. बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं पर विचार मंथन किया गया.

वहीं, प्रदेश सरकार का 4 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर मंडी में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) को लेकर चर्चा की गई. इस मौके पर वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव के (Himachal Assembly Election 2022) लिए कमर कस लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की जन हितैषी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में कार्यकर्ता अहम भूमिका निभाते आए हैं. सतपाल सिंह सत्ती ने इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हुए फैसलों को भी कार्यकर्ताओं के साथ साझा करते हुए आगामी कार्य योजना तैयार की.

वीडियो

इस मौके पर वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संविधान के अनुसार जब-जब प्रदेश कार्यसमिति की बैठकें होती हैं, उसके 15 दिन के भीतर जिला स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जाता है. वहीं, जिला स्तरीय बैठक के 1 सप्ताह के भीतर मंडल स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मंडल स्तरीय बैठक के दौरान विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सभी विकास कार्यों की रूपरेखा को तैयार किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त बैठक (Una BJP Mandal Meeting) में ग्रामीण क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं की मांगों को भी सुना गया और उन्हें भी विधानसभा क्षेत्र की विकास गतिविधियों में शामिल किया गया. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकारों द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी इस बैठक में रूपरेखा तैयार की गई है. आने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर पार्टी पूरी तरह से मैदान में जुट चुकी है. चुनाव में पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए तमाम कार्यकर्ता मैदान में डट जाएं.

ये भी पढे़ं :मंडी: ससुराल जा रहे युवक के साथ हादसा, खाई में मिला शव

Last Updated : Dec 12, 2021, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details