ऊनाः आईएएस अधिकारी संदीप कुमार ने ऊना उपायुक्त का पदभार संभाल लिया है. 2010 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप कुमार इससे पहले बतौर उपायुक्त कांगडा में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उपायुक्त ने बताया कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
IAS अधिकारी संदीप कुमार ने संभाला उपायुक्त ऊना का पदभार, रहेंगी ये प्राथमिकताएं
संदीप कुमार ने कहा कि वो सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगे. जिला में चल रहे विकास कार्यों को तेज गति प्रदान की जायेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इन योजनाओं को लाभान्वित हो सकें.
संदीप कुमार ने कहा कि वो सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगे. जिला में चल रहे विकास कार्यों को तेज गति प्रदान की जायेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इन योजनाओं को लाभान्वित हो सकें. इसके साथ ही प्रशासन के कामकाज में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी.
संदीप कुमार ने 1997 में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं परीक्षा उतीर्ण की और विभिन्न पदों पर रहकर कार्य किया. वह बैजनाथ, पांगी, रोहडू, व पांवटा साहिब में बतौर एसडीएम रह चुके हैं, साथ ही सहायक आयुक्त एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कांगड़ा के नाते भी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया. इसके अलावा संदीप कुमार कांगड़ा केंद्रीय कॉपरेटिव बैंक में प्रबंध निदेशक व शहरी विकास निगम के निदेशक भी रहे.