हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए छेड़ी विशेष मुहिम, सैकड़ों मजदूरों ने करवाया पंजीकरण - Taxi operators registration E Shram Portal

केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा असंगठित मजदूरों के श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (Registration on E Shram Portal) के लिए विशेष मुहिम छेड़ी गई है. इसी मुहिम के तहत रविवार को जिला मुख्यालय के आईएसबीटी में एक विशेष कैंप (laborers Registration on E Shram Portal) का आयोजन करते हुए सैकड़ों असंगठित मजदूरों का श्रम पोर्टल पर पंजीकरण (E Shram Portal in UNA) किया गया. श्रम मंत्रालय द्वारा 385 श्रेणियों में काम करने वाले असंगठित मजदूरों का ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का अभियान शुरू किया गया है.

E Shram Portal Registration in UNA
ऊना में ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण

By

Published : Dec 5, 2021, 4:02 PM IST

ऊना: केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा असंगठित मजदूरों के श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के (Registration on E Shram Portal) लिए विशेष मुहिम छेड़ी गई है. इसी मुहिम के तहत रविवार को जिला मुख्यालय के आईएसबीटी में एक विशेष कैंप का आयोजन करते हुए सैकड़ों असंगठित मजदूरों का श्रम पोर्टल (laborers Registration on E Shram Portal) पर पंजीकरण किया गया.

श्रम मंत्रालय द्वारा करीब 385 वर्गों में काम करने वाले असंगठित मजदूरों को ही श्रम पोर्टल से सीधे तौर पर जोड़ा जा रहा है. ताकि भविष्य में इन सभी असंगठित मजदूरों को राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना के साथ-साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जा सके.

वीडियो.

इस दौरान जिला श्रम अधिकारी प्रेम सिंह चम्बयाल ने बताया (E Shram Portal in UNA) कि इस योजना के द्वारा देश भर में करोड़ों असंगठित मजदूरों को लाभान्वित किया जा रहा है. जबकि जिला में भी करीब 25 हजार श्रमिकों को इस पोर्टल पर अभी तक पंजीकृत किया जा चुका है.

वहीं, शेष बचे मजदूरों को पंजीकृत करने के लिए जिला मुख्यालय के आईएसबीटी के साथ-साथ जिले भर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि (Taxi operators registration E Shram Portal) आईएसबीटी में लगे इस विशेष कैंप के दौरान निजी बसों के साथ-साथ एक ट्रक चालकों और टैक्सी और ऑटो चालकों का भी पंजीकरण किया गया है. इतना ही दुकानों पर काम करने वाले मजदूर भी इस श्रेणी में शामिल किए जा रहे हैं, जबकि रेहड़ी फड़ी से लेकर कृषि योजना का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:सुरक्षा में चूक! बिलासपुर में पुलिस कर्मचारियों के परिजनों ने जेपी नड्डा का काफिला रोका

ABOUT THE AUTHOR

...view details