हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HRTC प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बोलेः पूरी तरह सुरक्षित है टीका - परिवहन विभाग के निदेशक संदीप कुमार ने लगाई वैक्सीन

परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने शनिवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. संदीप कुमार ने कहा कि अपनी बारी आने पर टीका अवश्यक लगवाएं. कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित व कारगर है. पहली डोज लेने के बाद दूसरी खुराक लेना भी सुनिश्चित करें, तभी वायरस से सुरक्षा मिल पाएगी.

HRTC managing director Sandeep Kumar put corona vaccine
फोटो.

By

Published : Mar 13, 2021, 6:20 PM IST

ऊनाःहिमाचल प्रदेश पथ परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने शनिवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद संदीप कुमार ने कहा कि सरकार कोविड का टीका निशुल्क लगा रही है और सभी पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ उठाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रांतियों व अफवाहों पर ध्यान न दें और स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें. संदीप कुमार ने कहा कि अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं. कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित व कारगर है. पहली डोज लेने के बाद दूसरी खुराक लेना भी सुनिश्चित करें, तभी वायरस से सुरक्षा मिल पाएगी.

वैक्सीन की दो खुराक लेना आवश्यक

संदीप कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण स्वैच्छिक है, लेकिन स्वयं की सुरक्षा और बीमारी के प्रसार को सीमित करने के लिए वैक्सीन की दो खुराक लेना आवश्यक है. वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क पहनना, उचित शारीरिक दूरी, हाथ धोना नियमों का पालन करना भी जरूरी है.

पढ़ें:वाहन चालकों के पास फंसे ट्रैफिक पुलिस के लाखों रुपये, करीब 10 हजार चालान का नहीं हुआ भुगतान

ABOUT THE AUTHOR

...view details