हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HRTC की बस टॉर्च के सहारे, बस में बैठी सवारियां 'भगवान' के सहारे, देखें वीडियो - UNA HRTC BUS VIRAL VIDEO

ताजा मामला जिला ऊना का सामने आया है, जहां रात के अंधेरे में एचआरटीसी की एक बस हेडलाइट के सहारे नहीं बल्कि एक टार्च के सहारे सड़क पर दौड़ती नजर आई. टॉर्च की लाइट से सड़क पर दौड़ रही एचआरटीसी (UNA HRTC BUS VIRAL VIDEO) की इस बस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखने वाला हर शख्स एचआरटीसी के इस हालत को लेकर चिंता व्यक्त कर रहा है. वहीं, एचआरटीसी के अधिकारी इस मामले की जांच का दावा कर रहे हैं.

hrtc bus ran with the help of torch
रात के अंधेरे में टार्च के सहारे HRTC की बस

By

Published : May 11, 2022, 3:16 PM IST

ऊना:हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के हालात की पोल खोलती वीडियो जारी होने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. कभी बीच सड़क में सवारियां बस को धक्का मारते हुए तो कभी बीच रास्ते ही एचआरटीसी की बसों के हांफने के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. वहीं, अब ताजा मामला जिला ऊना का सामने आया है, जहां रात के अंधेरे में एचआरटीसी की एक बस हेडलाइट के सहारे नहीं बल्कि एक टार्च के सहारे सड़क पर दौड़ती नजर आई. टॉर्च की लाइट से सड़क पर दौड़ रही एचआरटीसी की इस बस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखने वाला हर शख्स एचआरटीसी के इस हालत को लेकर चिंता व्यक्त कर रहा है. वहीं, एचआरटीसी के अधिकारी इस मामले की जांच का दावा कर रहे हैं.

एचआरटीसी की खस्ताहाल बसों के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (UNA HRTC BUS VIRAL VIDEO) पर जमकर वायरल हो रहे है, जिनसे एचआरटीसी और विवादों के बीच चोली दामन का साथ छूटने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल अब एचआरटीसी की ऊना डिपो की एक बस का भी ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह बस मंगलवार देर शाम ऊना से सोहारी के लिए रवाना हुई थी, लेकिन बीच रास्ते में ही बस की हेडलाइट बस का साथ छोड़ गई. फिर क्या था बिना हेडलाइट के ही बस सवारियों को लेकर अपने गंतव्य स्थल के लिए दौड़ती रही, हेडलाइट खराब होने के कारण यह बस टॉर्च की लाइट के सहारे चलती रही.

वीडियो.

इस दौरान किसी ने एचआरटीसी बस के इस हालत का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने सुबह ऑफिस पहुंचते ही मामले की तहकीकात शुरू कर दी. एचआरटीसी ऊना के यातायात प्रबंधक दर्शन सिंह ने कहा कि मामला ध्यान में आने के बाद विभाग द्वारा जांच की गई है, जिसमें यह पाया गया है कि ऊना से यह बस अपने रुट पर गई थी और रास्ते में हेडलाइट का फ्यूज उड़ गया, इसी दौरान ड्राइवर बस को कहीं लाइट में खड़ी करने का प्रयास कर रहा था तो किसी ने यह वीडियो बना लिया. दर्शन सिंह ने कहा कि बिना हेडलाइट के यह बस 60-70 मीटर ही चली है उसके बाद ड्राइवर द्वारा फ्यूज लगाकर बस को आगे ले जाया गया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details