ऊना:हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के हालात की पोल खोलती वीडियो जारी होने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. कभी बीच सड़क में सवारियां बस को धक्का मारते हुए तो कभी बीच रास्ते ही एचआरटीसी की बसों के हांफने के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. वहीं, अब ताजा मामला जिला ऊना का सामने आया है, जहां रात के अंधेरे में एचआरटीसी की एक बस हेडलाइट के सहारे नहीं बल्कि एक टार्च के सहारे सड़क पर दौड़ती नजर आई. टॉर्च की लाइट से सड़क पर दौड़ रही एचआरटीसी की इस बस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखने वाला हर शख्स एचआरटीसी के इस हालत को लेकर चिंता व्यक्त कर रहा है. वहीं, एचआरटीसी के अधिकारी इस मामले की जांच का दावा कर रहे हैं.
एचआरटीसी की खस्ताहाल बसों के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (UNA HRTC BUS VIRAL VIDEO) पर जमकर वायरल हो रहे है, जिनसे एचआरटीसी और विवादों के बीच चोली दामन का साथ छूटने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल अब एचआरटीसी की ऊना डिपो की एक बस का भी ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह बस मंगलवार देर शाम ऊना से सोहारी के लिए रवाना हुई थी, लेकिन बीच रास्ते में ही बस की हेडलाइट बस का साथ छोड़ गई. फिर क्या था बिना हेडलाइट के ही बस सवारियों को लेकर अपने गंतव्य स्थल के लिए दौड़ती रही, हेडलाइट खराब होने के कारण यह बस टॉर्च की लाइट के सहारे चलती रही.