हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HRTC बस ने तोड़ी शिलान्यास पट्टिका, चपेट में स्कूटी भी आई - HRTC बस ने तोड़ी शिलान्यास पट्टिका

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस से चिंतपूर्णी बस स्टैंड में लगी भूमि पूजन की पट्टिका की दीवार गिर गई. हादसे में एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

HRTC bus broke the foundation stone wall in Chintpurni

By

Published : Nov 19, 2019, 3:34 PM IST

चिंतपूर्णी: जिला ऊना के चिंतपूर्णी बस स्टैंड में लगी भूमि पूजन की पट्टिका की दीवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम के बस चालक ने बस को बैक करते समय गिरा दिया. बस की टक्कर से शिलान्यास पट्टिका की दीवार गिरी जिसकी चपेट में एक स्कूटी भी आ गई.

हादसे के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. स्कूटी के मालिक को घटना की सूचना दी गई. बता दें कि दीवार गिरने से स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. निगम की बस HP 72 8163 चिंतपूर्णी से होशियारपुर जा रही थी.

वीडियो रिपोर्ट

स्कूटी के मालिक राजेन्द्र ने कहा कि बस बैक करते हुए दीवार गिरने से उसकी स्कूटी का नुकसान हुआ है. बस चालक ने स्कूटी के मालिक को स्कूटी ठीक करवाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details