हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामकुमार का मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार, बोलेः ड्रग पार्क पर जनता को रहे गुमराह

हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष रामकुमार ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हरोली में ड्रग पार्क बनाने के लिए जो कार्य किया है, उसे कांग्रेस पार्टी ईर्ष्या कर रही है.

Ramkumar on congress
Ramkumar on congress

By

Published : Nov 6, 2020, 7:58 PM IST

ऊनाःकांग्रेस की ओर सेड्रग पार्क को लेकर उठाए जा रहे सवालों परहिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष रामकुमार ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. रामकुमार ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को निशाने पर लिया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हरोली में ड्रग पार्क बनाने के लिए जो कार्य किया है, उसे कांग्रेस पार्टी ईर्ष्या कर रही है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रोफेसर रामकुमार ने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से उन्ना के हरोली में बनने वाले ड्रग पार्क का कार्य जल्द शुरू होगा. इसके लिए प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से लगातार संपर्क कर रही है.

उन्होंने कहा कि ड्रग पार्क के शुरू होने से क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं, हरोली की तस्वीर भी बदलेगी. उन्होंने कहा कि हरोली की तस्वीर बदलने के साथ-साथ जिला भर में क्षेत्र का एक नाम होगा और प्रदेश भर से यहां पर युवा रोजगार प्राप्त करने के लिए पहुंचेंगे.

रामकुमार ने कहा कि भाजपा की सरकार जब भी सत्ता में आई है, चहुंमुखी विकास के लिए हमेशा कार्य किया है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री केवल बयानबाजी कर अपनी ओर ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. जिसका जनता पर कोई भी असर नहीं हो रहा है. भाजपा की सरकार ने जनता से चुनावों से पहले जो जो भी वादे किए हैं उन सभी को पूरा किया है. ऐसे में अब कांग्रेस हताश और परेशान नजर आ रही है.

रामकुमार ने कहा कि आज के समय में प्रदेश में जो भी औद्योगिक इकाइयां कार्य कर रही हैं. वह भाजपा सरकार के समय में ही हिमाचल प्रदेश में आई हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा औद्योगिक विकास के लिए लगातार कार्य किए हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली दौरे का मंत्रिमंडल में फेरबदल से कोई लेना देना नहीं : CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details