हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना की सड़कों पर अब नहीं घूमेंगे बेसहारा गौवंश, सरकार ने की ये व्यवस्था - सेक्स सॉर्टेड सीमेन इंजेक्शन

सरकार ने ऊना के सभी पशु चिकित्सालयों को सेक्स सॉर्टेड सीमेन इंजेक्शन उपलब्ध करवा दिए हैं. इस इंजेक्शन का प्रयोग करने से 100 प्रतिशत बछड़ियां पैदा होंगी, जिससे बेसहारा गौवंश की समस्या पर लगाम लगेगी.

ऊना की सड़कों पर अब नहीं घूमेंगे बेसहारा गौवंश, सरकार ने की ये व्यवस्था

By

Published : Nov 10, 2019, 3:28 PM IST

ऊना: जिला में अब लोग सड़कों पर बेसहारा गौवंश को नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि सरकार ने जिला के सभी पशु चिकित्सालयों को सेक्स सॉर्टेड सीमेन इंजेक्शन उपलब्ध करवा दिए हैं. इस इंजेक्शन का प्रयोग करने से 100 प्रतिशत बछड़ियां पैदा होगी, जिससे बेसहारा गौवंश की समस्या पर लगाम लगेगी.

बता दें कि जिला में बेसहारा पशुओं की वजह से कई लोगों को घायल, तो कुछ लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. इसके अलावा पशु पालक को टीका लगवाने के लिए मात्र 1150 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि पशु चिकित्सा अधिकारी ही इन टीकों को लगाने का काम कर सकेंगे.

वीडियो

उप निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन ने बताया कि बछड़ियों वाले ये इंजेक्शन चार नस्लों में उपलब्ध हैं. जिसमें रेड सिंधी, साहीवाल, जर्सी क्रॉस और होल्सटीन फ्रीजियन गाय शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिला के सभी पशु चिकित्सालयों में सेक्स सॉर्टेड सीमेन इंजेक्शन का वितरण कर दिया गया है.

डॉ. जय सिंह सेन ने बताया कि इंजेक्शन को लगाने पर अच्छी नस्ल की बच्छड़ियां पैदा होंगी, जो प्रतिदिन 37 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखेंगी. इन टीकों की कीमत 1500 रुपये रखी गई है, जबकि प्रदेश सरकार द्वारा इन टीकों पर 350 रुपये की सब्सिडी भी उपलब्ध करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details