ऊना: जिला के स्वां नदी से निकलने वाले रेत की डिमांड हिमाचल सहित अन्य राज्यों में भी लगातार बढ़ रही है. इससे हिमाचल सरकार को ऊना में निकलने वाले रेत के कारोबार से सलाना 15 करोड़ के करीब राजस्व प्राप्त हो रहा है.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से बोले CM जयराम- आंतरिक सड़कों के रख-रखाव के लिए बजट में करें प्रावधान
बता दें कि ऊना में सरकार द्वारा मंजूर 84 ओपन लीज दी गई है, जबकि 38 के करीब स्टोन क्रेशर है. क्रेशर से रेत की सप्लाई लगातार हिमाचल व पंजाब में हो रही है. स्वां नदी में अवैध खनन माफिया भी सक्रिय है, जिसके चलते अवैध खनन से लाखों रुपये खनन माफिया कमा रहा हैं.
विभाग द्वारा अवैध माइनिंग और रेत की चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों से नजर रख रहा है. विभाग अवैध माइनिंग को लेकर समय-समय पर माइनिंग गार्डस के जरिए चालान भी कर रहा है. माइनिंग विभाग की मानें तो ऊना के रेत की क्वालिटी अच्छी होने के कारण इसकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय गृह मंत्री शाह से बोले जयराम- हाटी समुदाय के मसले का जल्द करो समाधान
माइनिंग अधिकारी परमजीत ने बताया कि स्वां नदी के रेत से सरकार को करोड़ों रूपये की आमदनी हो रही. इसके अलावा उन्होंने बताय कि अवैध खनन को रोकने के लिए माइनिंग गार्ड्स द्वारा चालान किये जा रहे है और खनन रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है.