हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लोस चुनाव: HP और पंजाब पुलिस संयुक्त रूप से बॉर्डर पर संभालेंगे मोर्चा, हर गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर - पंजाब पुलिस

HP और पंजाब पुलिस संयुक्त रूप से बॉर्डर पर संभालेंगे मोर्चा लोस चुनाव के दौरान हर गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर

हरियाणा और हिमाचल पुलिस

By

Published : Mar 20, 2019, 11:40 PM IST

ऊना: लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल और पंजाब पुलिस संयुक्त रूप से बार्डर पर मोर्चा संभालेंगी. दोनों राज्यों के पुलिस विभाग ने इसके लिए रणनीति तैयार कर ली है.

हरियाणा और हिमाचल पुलिस

चुनाव में हिमाचल और पंजाब पुलिस मिलकर हर गतिविधियों पर नजर रखेगी और शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया में सहयोग करेगी. आईजी नार्थ डॉ. अतुल फुलझेले ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय ऊना में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि होशियापुर में दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों की रेंज लेवल इंटर स्टेट बार्डर बैठक हुई.

हरियाणा और हिमाचल पुलिस

जिसमें पंजाब के अधिकारियों के साथ ही हिमाचल से आईजी नार्थ सहित एसपी ऊना और एसपी कांगड़ा ने भाग लिया. बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और कई अहम फैसले हुए. आईजी नॉर्थ ने बताया कि इंटर स्टेट बैरियर ऊना की सीमा के साथ सटे पंजाब क्षेत्र में 25 बैरियर स्थापित किए जाएंगे. जिसमें 14 होशियारपुर जिले एवं 9 बैरियर रोपड़ जिले के साथ सटे होंगे.

इन बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर हर गतिविधियों को रिकार्ड किया जाएगा. बैरियर के माध्यम से स्मगलिंग एवं गैर कानूनी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. चुनाव के दौरान हर वाहन की गहनता से जांच होगी.

इसके साथ ही चुनाव में प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित सामग्री को भी पकड़ा जाएगा. बैठक में मादक पदार्थों को लेकर भी विचार विमर्श हुआ. बीते कुछ समय से दोनों राज्यों की पुलिस ने मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए कमर कसी है. इन अभियानों के सार्थक परिणाम भी सामने आए हैं.

आने वाले समय में इन गतिविधियों को गति दी जाएगी. आईजी नॉर्थ ने आगे कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क है. शांतिपूर्व चुनाव प्रक्रिया के लिए विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी निर्वहन करेंगे. चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत विभाग सेवाएं प्रदान करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details