हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बंदरों की शरारत से शादी में 35 लोगों को लगे मधुमक्खियों के डंक, 22 अस्पताल में भर्ती - मधुमक्खियों का हमला

थानाकला पंचायत के गांव घुगनकलां में हुए ये हादसा. बताया जा रहा है कि बंदरों ने उत्पात मचाते हुए मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ दिया था.

ऊना में मधुमक्खी के हमले में 35 लोग घायल.

By

Published : Apr 21, 2019, 3:21 PM IST

ऊना: बंगाणा के घुगनकलां में शादी समारोह में गए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में करीब 35 लोग घायल हो गए. सभी शादी समारोह के बाद एक मंदिर में पूजन समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि यह हादसा बंदरों के मधुमक्खियों के छत्ते को छेड़ने के कारण हुआ है. हमले में घायल हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाकलां में उपचार के लिए ले जाया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक थानाकलां पंचायत के गांव घुगनकलां में एक शादी समारोह के उपरांत पूजन विधि चल रही थी. इस बीच मंदिर के नजदीक पेड़ों पर बंदरों के एक झुंड ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते बंदरों का उत्पात बढ़ता गया और बंदरों ने एक पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते को भी छेड़ दिया.

ऊना में मधुमक्खी के हमले में 35 लोग घायल.

इतने में मधुमक्खियों के झुंड ने शादी समारोह में भाग लेने आए लोगों पर हमला बोल दिया. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हमले में करीब 35 लोगों घायल हो गए.

उधर, थानाकलां सीएचसी के बीएमओ एनके आंगरा ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार दिया गया है. तीन घायलों 12 वर्षीय अंकुश कुमार, 47 वर्षीय पूनम देवी, पवन कुमार को ज्यादा घायल होने के चलते भर्ती किया गया है, अब इनकी सेहत में सुधार हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details