ऊनाःहिमाचल के ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रविवार को ग्राम पंचायत टिहरा के तहत आने वाले तलीन, टांडा, सनहाल व टिहरा में विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तलीन गांव में 44 लाख से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया और 10 लाख रुपये की लागत से बने टिहरा ग्राम पंचायत घर का उद्घाटन किया.
इसके अलावा उन्होंने 5-5 लाख की लागत से बने दो रास्ते भी जनता को समर्पित किए. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत टिहरा में मनरेगा, विधायक निधि, 14वां वित्तायोग के माध्यम से 2.81 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत में जल संग्रहण के लिए 150 से अधिक टैंक व तालाब बनाए गए हैं और 65 कुओं को निर्माण किया गया है.
विरेंद्र कंवर ने कहा कि टिहरा पंचायत में 150 परिवारों का भूमि सुधार कार्य करवाया गया है. इसके अलावा पंचायत में अच्छी गुणवत्ता के संपर्क मार्ग बना गए हैं. उन्होंने कहा कि पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता का भी ख्याल रखा जा रहा है, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाए मिल सकें.