हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिक्रम ठाकुर का कांग्रेस पर पलटवार, बोले- लगातार मिल रही हार से कांग्रेस हताश इसलिए दे रही झूठे बयान - हिमाचल उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर न्यूज

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार मिल रही हार के बाद कांग्रेस हताश हो चुकी है और इसी वजह से कांग्रेस के नेता अब बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे हैं.

Bikram Thakur target back to Congress
Bikram Thakur target back to Congress

By

Published : Dec 26, 2019, 1:28 PM IST

ऊनाः उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर जिला ऊना के चिंतपुर्णी में एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार मिल रही हार के बाद कांग्रेस हताश हो चुकी है और इसी वजह से कांग्रेस के नेता अब बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे हैं.

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2 साल के कार्यकाल में नई बुलंदियों को छुआ है. इससे कांग्रेस को अपनी भविष्य अंधेरे में दिख रहा है और इसलिए कांग्रेस नेता निराशा भरी बयानबाजी कर रहे हैं. उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर जिला ऊना के चिंतपुर्णी में एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

वीडियो.

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के इतिहास में पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट करवाई गई है और इसकी सफलता के बाद कांग्रेस नेता विचलित हो गए हैं. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को कभी 'हिमाचल ऑन सेल' तो कभी 'भारी भरकम खर्च' वाला बता रही है जब्कि सच्चाई यह है कि पंडोगा में इंडस्ट्रियल एरिया में मिट्टी डालने पर जितना खर्च हुआ उससे कम खर्च में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजित की गई है.

उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अपना भविष्य तलाश करने के लिए कांग्रेस के नेता झूठ की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के प्रयास कभी सफल नहीं होने वाले हैं क्योंकि जयराम सरकार समाज के हर वर्ग को साथ लेकर प्रदेश का चौमुखी विकास करवा रही है.

ये भी पढ़ें- ETV BHARAT से बोले सीएम जयराम: कैबिनेट में होगा फेरबदल, दो साल का कार्यकाल रहा शानदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details