ऊनाःकोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने के लिए जिला ऊना को प्रदेश सरकार से 960 रैपिड टेस्ट किट्स प्राप्त हुई हैं. इससे कोरोना संभावितों की जांच में तेजी आ सकेगी. स्वास्थ्य विभाग इन किट्स का उपयोग हॉटस्पॉट क्षेत्रों में टेस्टिंग के लिए करेगा और साथ ही स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ वर्कर्स की जांच भी इनसे की जाएगी.
किट्स का रिजल्ट लगभग आधे घंटे में प्राप्त हो जाता है और इससे संभावितों में कोरोना के लक्ष्णों की पहचान तेजी से हो सकेगी. आवश्यकतानुसार प्रदेश सरकार जिला ऊना को और भी रैपिड टेस्ट किट्स प्रदान करेगी.
ऊना में अब तक हुए 622 टेस्ट, 468 निगेटिव, 16 पॉजिटिव, 87 की रिपोर्ट का इंतजार
ऊना सीएमओ डॉ. रमन कुमार की माने तो रैपिड टेस्ट किट्स की सैंपल जांच के लिए बाकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है और जल्द ही इस रैपिड किट्स के द्वारा सैंपलिंग लेना शुरू कर देंगे. उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कोरोना वायरस के 622 टेस्ट हुए हैं, जिनमें 16 पॉजिटिव आए हैं जबकि 468 निगेटिव रहे हैं. वहीं 87 टेस्ट की रिपोर्ट अभी बाकि है.
ऊना सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जिला ऊना में कोविड-19 के परीक्षण सुविधाओं का विस्तार करने की योजना बनाई गई है. इसके तहत जिला ऊना में परीक्षण के लिए दस नमूना संग्रह केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनकी स्थापना का उद्देश्य कोरोना संभावितों की जांच करना है.
कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने के लिए जिला ऊना को प्रदेश सरकार से 960 रैपिड टेस्ट किट्स प्राप्त हुई हैं. इससे कोरोना संभावितों की जांच में तेजी आ सकेगी. स्वास्थ्य विभाग इन किट्स का उपयोग हॉटस्पॉट क्षेत्रों में टेस्टिंग के लिए करेगा और साथ ही स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ वर्कर्स की जांच भी इनसे की जाएगी.
किट्स का रिजल्ट लगभग आधे घंटे में प्राप्त हो जाता है और इससे संभावितों में कोरोना के लक्ष्णों की पहचान तेजी से हो सकेगी. आवश्यकतानुसार प्रदेश सरकार जिला ऊना को और भी रैपिड टेस्ट किट्स प्रदान करेगी.
ऊना में अब तक हुए 622 टेस्ट, 468 निगेटिव, 16 पॉजिटिव, 87 की रिपोर्ट का इंतजार
ऊना सीएमओ डॉ. रमन कुमार की मानें तो रैपिड टेस्ट किट्स की सैंपल जांच के लिए बाकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है और जल्द ही इस रैपिड किट्स के द्वारा सैंपलिंग लेना शुरू कर देंगे. उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कोरोना वायरस के 622 टेस्ट हुए हैं, जिनमें 16 पॉजिटिव आए हैं जबकि 468 निगेटिव रहे हैं. वहीं 87 टेस्ट की रिपोर्ट अभी बाकि है.
ऊना सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जिला ऊना में कोविड-19 के परीक्षण सुविधाओं का विस्तार करने की योजना बनाई गई है. इसके तहत जिला ऊना में परीक्षण के लिए दस नमूना संग्रह केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनकी स्थापना का उद्देश्य कोरोना संभावितों की जांच करना है.
ये भी पढ़ें- कोविड-19: कल्पा के ग्रामीणों व देव समाज ने दिन किये 2 लाख 75 हजार, DM को सौंपे चेक