ऊना : जिला में गुरुवार को डाक मंडल ऊना के अंतर्गत अम्ब उपडाकघर में हिमाचल प्रदेश के पहले पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया गया. इस पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन अधीक्षक डाकघर ऊना मंडल रामतीर्थ शर्मा द्वारा किया गया. अधीक्षक डाकघर ऊना ने बताया कि इस कॉमन सर्विस सेंटर में करीब 30 से ज्यादा विभिन्न तरह की सुविधाएं आम जनता को उपलब्ध करवाईं जाएंगी. इनमें मुख्यता पैन कार्ड, पासपोर्ट आवेदन, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत, जीवन प्रमाण पत्र, जन्म/मृत्य प्रमाण पत्र शामिल हैं.
इतना ही नहीं, हिमकेयर, बस-रेल टिकट, मोबाइल रिचार्ज, बीमा किश्त, इनकम टैक्स रिटर्न, जीएसटी रिटर्न, बिजली का बिल इत्यादि सुविधा प्रदान भी इस कॉमन सर्विस सेंटर में उपलब्ध होगी. इसके लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था अम्ब उप डाकघर में की गई है जो कि आम जनता के लिए सुबह 9 बजे से शाम साढे़ 4 बजे तक खुला रहेगा.