हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में कुर्सी पर राजनीति: कुलदीप राठौर बोले- कांग्रेस की चिंता छोड़ अपनी कुर्सी की चिंता करें जयराम

By

Published : Feb 18, 2022, 2:22 PM IST

प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Singh Rathore on Una tour) का ऊना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने (Kuldeep Rathore targeted CM Jairam) कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और खुद उनकी कुर्सी पूरी तरह से महफूज है. हिमाचल प्रदेश में इस वक्त यदि किसी की कुर्सी महफूज नहीं है तो वह जयराम हैं.

Kuldeep Rathore targeted CM Jairam
हिमाचल कांग्रेस का सदस्यता अभियान

ऊना:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान ऊना जिला मुख्यालय के निजी होटल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Kuldeep Singh Rathore on Una tour) से मुलाकात की. इस मौके पर कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव की प्रदेश प्रभारी दीपा दास मुंशी और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे. जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय नेतृत्व दीपादास मुंशी का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और सदर कांग्रेस विधायक सतपाल सिंह रायजादा की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया. कांग्रेस की इस बैठक का आयोजन सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर किया गया है.

मुख्यमंत्री द्वारा किए गए कटाक्ष का जवाब देते हुए (Kuldeep Rathore targeted CM Jairam) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और खुद उनकी कुर्सी पूरी तरह से महफूज है. हिमाचल प्रदेश में इस वक्त यदि किसी की कुर्सी महफूज नहीं है तो वह जयराम हैं. मुख्यमंत्री हाल ही में 4 जिलों में उपचुनाव पूरी तरह से हारे हैं, बेहतर होगा यदि मुख्यमंत्री कांग्रेस के नेताओं की कुर्सी की चिंता छोड़, अपनी कुर्सी की चिंता करें. जो कुर्सी आने वाले कुछ महीनों में उनके हाथ से निकलने वाली है.

वहीं, सदस्यता अभियान को लेकर मंथन करने के लिए पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए व्यापक अभियान छेड़ा गया है. इस अभियान में (HP Congress Membership Campaign) जहां प्रदेश नेतृत्व खुद अपनी भूमिका निभा रहा है, वहीं राष्ट्रीय नेतृत्व से भी समय-समय पर नेता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मदद के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का भविष्य उज्जवल है और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से आने वाले कुछ महीनों में पार्टी को सशक्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :सुंदरनगर के पुराना बाजार क्षेत्र से दो नाबालिग लड़कियां लापता, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details