हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मां चिंतपूर्णी के दरबार में नतमस्तक हुए कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, विधानसभा चुनावों में किया जीत का दावा

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने मंगलवार देर शाम उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में हाजिरी भरते हुए शीश नवाया. परिवार संग चिंतपूर्णी पहुंचे राजीव शुक्ला के साथ नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस भी मौजूद रहे. चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारियों ने राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla in Maa Chintpurni temple) की विधिवत पूजा अर्चना करवाई. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा किया. वहीं, राजीव शुक्ला ने कांग्रेस की सरकार बनने पर पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का भी ऐलान किया.

Rajeev Shukla in Maa Chintpurni temple
मां चिंतपूर्णी मंदिर में राजीव शुक्ला

By

Published : Jul 26, 2022, 10:39 PM IST

ऊना: चुनावी साल में नेताओं का धार्मिक स्थलों पर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है. कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने मंगलवार देर शाम प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में (Maa Chintpurni temple Una) शीश नवाया और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर राजीव शुक्ला के साथ उनका परिवार, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार सहित प्रदेश और जिला के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.

पुजारी वर्ग ने कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से विधिवत पूजा अर्चना करवाई. वहीं मां चिंतपूर्णी की पवित्र पिंडी के दर्शनों के बाद राजीव शुक्ला ने हवन यज्ञ में आहुति भी डाली. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla in Maa Chintpurni temple) ने कहा कि आने विधानसभा चुनावों में 50 से अधिक सीटें जीतकर कांग्रेस बहुमत सरकार बनाएगी. राजीव शुक्ला ने कहा कि भाजपा के नेताओं को आभास हो चूका है कि इन विधानसभा चुनावों में भाजपा को विजय हासिल नहीं होगी. इसलिए भाजपा के नेताओं में भगदड़ मची हुई है.

मां चिंतपूर्णी मंदिर में राजीव शुक्ला

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है. जिसके चलते कांग्रेस युवा बेरोजगार संघर्ष यात्रा शुरू करने जा रही है. राजीव शुक्ला ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनते ही पांच लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. वहीं, 15 लाख लोगों को दूसरे तरीके से भी रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा. वहीं, चुनावों से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के सवाल पर राजीव शुक्ला ने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने का भी दावा किया.

ये भी पढ़ें:Himachal Seat Scan: भोरंज विधानसभा सीट पर 32 वर्षों से BJP का दबदबा, इस बार गुटबाजी होगी चुनौती, जानें चुनावी समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details