हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Haroli Block Industrial Association: ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ लामबंद हुआ औद्योगिक संघ, डीसी को सौंपी शिकायत - Industrial Area Una

हरोली उपमंडल के गोंदपुर जयचंद स्थित कंबल बनाने वाले एक उद्योग के बाहर पिछले 5 दिन से चल रहे ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन के खिलाफ हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (Haroli Block Industrial Association Una) ने भी मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों के प्रदर्शन के खिलाफ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (Haroli Block Industrial Association Protest) के पदाधिकारियों ने राकेश कौशल की अगुवाई में डीसी राघव शर्मा से मुलाकात करते हुए इस धरना प्रदर्शन को खत्म करवाने की मांग उठाई.

Haroli Block Industrial Association
फोटो.

By

Published : Dec 29, 2021, 3:05 PM IST

ऊना:हरोली उपमंडल के गोंदपुर जयचंद स्थित कंबल बनाने वाले एक उद्योग के बाहर पिछले 5 दिन से चल रहे ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन के खिलाफ हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (Haroli Block Industrial Association Una) ने भी मोर्चा खोल दिया है. हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द इस धरना प्रदर्शन को नहीं हटाया गया तो समूचे औद्योगिक क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को बंद कर दिया जाएगा.

ग्रामीणों के प्रदर्शन के खिलाफ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (Haroli Block Industrial Association Protest) के पदाधिकारियों ने राकेश कौशल की अगुवाई में डीसी राघव शर्मा से मुलाकात करते हुए इस धरना प्रदर्शन को खत्म करवाने की मांग उठाई. हरोली उपमंडल के गांव गोंदपुर जयचंद स्थित उद्योग (Industries located at Gonpur Jaichand Una) के बाहर ग्रामीणों द्वारा प्रदूषण फैलाने के आरोपों को लेकर 5 दिन से किए जा रहे धरना प्रदर्शन के खिलाफ हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन भी लामबंद हो गई है.

एसोसिएशन ने सीधे-सीधे शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि जल्द धरना प्रदर्शन को हटाकर उद्योग का काम सुचारू नहीं किया गया तो समूचे इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area Una) की तमाम औद्योगिक इकाइयों को ताले लगा दिए जाएंगे. बुधवार को डीसी राघव शर्मा से इसी विवाद के चलते मिलने पहुंची हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कौशल ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा उद्योग के खिलाफ लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं.

कौशल ने कहा कि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड समेत अन्य विभाग इस बात को तस्दीक कर चुके हैं कि उद्योग में किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि फिर भी प्रशासन चाहे तो उसकी उच्च स्तरीय जांच करवा सकता है. कौशल ने कहा कि इस धरने के कारण जहां इस उद्योग के करीब 400 कर्मचारियों पर बेरोजगार होने का खतरा मंडरा रहा है.

वहीं, पंजाब के लुधियाना स्थित कंपनी के बड़े प्लांट में भी 1200 कामगार बेकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उद्योग में किसी भी प्रकार का केमिकल तैयार नहीं किया जाता बल्कि यहां पर केवल मात्र कंबल बनाए जाते हैं. जिससे किसी भी प्रकार के प्रदूषण का कोई खतरा नहीं रहता, लेकिन यदि जिला प्रशासन ने इस धरना प्रदर्शन को नहीं हटवाया तो समूचे औद्योगिक क्षेत्र के इंडस्ट्रियल यूनिट्स को बंद कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-ONLINE RTI PORTAL IN HIMACHAL: ऑनलाइन RTI पोर्टल शुरू करने वाला देश का चौथा राज्य बना हिमाचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details