ऊना:हरोली उपमंडल के गोंदपुर जयचंद स्थित कंबल बनाने वाले एक उद्योग के बाहर पिछले 5 दिन से चल रहे ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन के खिलाफ हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (Haroli Block Industrial Association Una) ने भी मोर्चा खोल दिया है. हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द इस धरना प्रदर्शन को नहीं हटाया गया तो समूचे औद्योगिक क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को बंद कर दिया जाएगा.
ग्रामीणों के प्रदर्शन के खिलाफ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (Haroli Block Industrial Association Protest) के पदाधिकारियों ने राकेश कौशल की अगुवाई में डीसी राघव शर्मा से मुलाकात करते हुए इस धरना प्रदर्शन को खत्म करवाने की मांग उठाई. हरोली उपमंडल के गांव गोंदपुर जयचंद स्थित उद्योग (Industries located at Gonpur Jaichand Una) के बाहर ग्रामीणों द्वारा प्रदूषण फैलाने के आरोपों को लेकर 5 दिन से किए जा रहे धरना प्रदर्शन के खिलाफ हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन भी लामबंद हो गई है.
एसोसिएशन ने सीधे-सीधे शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि जल्द धरना प्रदर्शन को हटाकर उद्योग का काम सुचारू नहीं किया गया तो समूचे इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area Una) की तमाम औद्योगिक इकाइयों को ताले लगा दिए जाएंगे. बुधवार को डीसी राघव शर्मा से इसी विवाद के चलते मिलने पहुंची हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कौशल ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा उद्योग के खिलाफ लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं.