ऊना:हिमाचल प्रदेश इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हरदीप बावा ने वीरवार को अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड को लेकर जिला मुख्यालय के निजी होटल में प्रेस वार्ता (Hardeep Bawa on Una blast) की. साथ ही इसी मामले को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हरोली उपमंडल मुख्यालय पर प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला भी (youth congress on Una blast incident) फूंका.
इसके बाद युवा कांग्रेस ने हरोली चौक से लेकर एसडीएम कार्यालय हरोली तक रोष रैली निकालते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंप दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन भी (youth congress demonstration in una) रखा.
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि हरोली के बाथू में चल रहे अवैध रूप से पटाखे के कारखाने में 6 कामगारों की मृत्यु हुई और 15 के करीब लोग घायल हुए. आज चिंता का विषय है कि प्रदेश सरकार और जिला ऊना का प्रशासन एवं उद्योग विभाग क्या कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि अवैध कारखाने का आरोपी पता लगाया जाए और उद्योग को संरक्षण देने वालों का भी पता किया (Una blast incident) जाए. उन्होंने कहा कि जब तक कारखाने के आरोपी और इस कारखाने के अवैध रूप से चलाने वाले मालिक का नहीं पता चलेगा, तब तक हरोली युवा कांग्रेस इसी तरह मांग उठाती रहेगी और अगर जल्द आरोपियों तक काबू नहीं किया जाता, तो एसडीएम कार्यालय से लेकर जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा.