हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड को लेकर सरकार पर बरसी इंटक, प्रदेश अध्यक्ष हरदीप बावा ने लगाए ये आरोप - youth congress demonstration in una

हिमाचल के जिला ऊना में अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार को घेरे हुए है. जिसको लेकर वीरवार को हिमाचल प्रदेश इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हरदीप बावा ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार को घेरा. वहीं, रोष स्वरूप युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी हरोली उपमंडल मुख्यालय पर प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका.

youth congress on Una blast incident
ऊना फैक्ट्री ब्लास्ट कांड

By

Published : Feb 24, 2022, 5:47 PM IST

ऊना:हिमाचल प्रदेश इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हरदीप बावा ने वीरवार को अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड को लेकर जिला मुख्यालय के निजी होटल में प्रेस वार्ता (Hardeep Bawa on Una blast) की. साथ ही इसी मामले को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हरोली उपमंडल मुख्यालय पर प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला भी (youth congress on Una blast incident) फूंका.

इसके बाद युवा कांग्रेस ने हरोली चौक से लेकर एसडीएम कार्यालय हरोली तक रोष रैली निकालते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंप दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन भी (youth congress demonstration in una) रखा.

ऊना में अवैध पटाखा फैक्ट्री.

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि हरोली के बाथू में चल रहे अवैध रूप से पटाखे के कारखाने में 6 कामगारों की मृत्यु हुई और 15 के करीब लोग घायल हुए. आज चिंता का विषय है कि प्रदेश सरकार और जिला ऊना का प्रशासन एवं उद्योग विभाग क्या कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि अवैध कारखाने का आरोपी पता लगाया जाए और उद्योग को संरक्षण देने वालों का भी पता किया (Una blast incident) जाए. उन्होंने कहा कि जब तक कारखाने के आरोपी और इस कारखाने के अवैध रूप से चलाने वाले मालिक का नहीं पता चलेगा, तब तक हरोली युवा कांग्रेस इसी तरह मांग उठाती रहेगी और अगर जल्द आरोपियों तक काबू नहीं किया जाता, तो एसडीएम कार्यालय से लेकर जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा.

वहीं, प्रसवार्ता कर हिमाचल प्रदेश इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हरदीप बावा हरोली उपमंडल के बाथू स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट कांड की घटना को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा (cracker factory blast in Una) है. उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ प्रदेश के भीतर लाए और ले जाते रहे, लेकिन सरकार को कानों कान खबर तक न हुई. इंटक प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री के साथ-साथ एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष को भी अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सरकार की तमाम गुप्तचर एजेंसियों की यह बहुत बड़ी (Hardeep Bawa press conference in una) नाकामी है. उन्होंने कहा कि 4 साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार यह सरकार के उद्योग मंत्री ने कामगारों के साथ उनकी मांगों या समस्याओं को लेकर एक बार भी बैठक करना जरूरी नहीं समझा. इंटक प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पटाखा फैक्ट्री में हुआ कांड प्रदेश की साख पर एक बड़ा दाग है. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से ब्लास्ट कांड में मारी गई महिला कामगारों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और घटना में घायल हुए मजदूरों को 4-4 लाख रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.

ये भी पढ़ें: सेवा और विकास के पथ पर जयराम सरकार, वैक्सीनेशन अभियान में भी पहले पायदान पर रहा हिमाचल: राजीव बिंदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details