ऊना/चिंतपूर्णी: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने रविवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर (Mata Chintpurni Temple) में माथा टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर माता चिंतपूर्णी की संध्या आरती में भी शामिल हुए और मां का आशीर्वाद लिया.
उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी मंदिर में करोड़ों भक्तों की आस्था है तथा यहां विश्व भर से श्रद्धालु मां के दर्शन करने के लिए आते हैं. राज्यपाल ने श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश सरकार चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का निरंतर विस्तार कर रही है.
अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा (Additional Deputy Commissioner Una Dr. Amit Kumar Sharma) ने इस अवसर पर राज्यपाल को माता चिंतपूर्णी की चुनरी और स्मृति चिन्ह भेंट किया. इससे पूर्व राज्यपाल ने चिंतपूर्णी मार्ग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यहां ट्रेन से मां चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया.