ऊना: जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर (Indira Gandhi Sports Complex Una) में शनिवार को राष्ट्रीय स्तर की सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता (National Level Sub Junior Kho Kho Competition) का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल (Governor of Himachal Pradesh) राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रतियोगिता का आगाज किया. बता दें कि प्रतियोगिता में देश भर के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 35 बालकों और 35 बालिकाओं की टीमें भाग ले रही है.
राज्यपाल ने ध्वजारोहण (flag hoisting) करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में बालकों के वर्ग में गोवा और छत्तीसगढ़ के बीच राज्यपाल ने मैच शुरू कराया. इस दौरान राज्यपाल ने सभी टीमों का हिमाचल की पावन धरती (holy land of himachal) पर स्वागत भी किया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में खेले जाने वाले सभी खेल मिट्टी से जुड़े हुए हैं जो स्थानीय लोगों को अपनी मिट्टी से भी जोड़ कर रखते हैं.
उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान के कई खेलों को विश्व के कई देशों ने अपनाते हुए अपने देशों में खिलाड़ी तैयार किए हैं. आज खो-खो भी विश्व भर के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक देशों में खेली जा रही है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की भी प्रेरणा दी. राज्यपाल ने कहा कि जीत और हार खेल में होती है ऐसे में हारने वाले खिलाड़ी मनोबल ना गिराएं.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ (Himachal Pradesh Kho Kho Sangh) की तरफ से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture Minister Virender Kanwar), वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Finance Commission Chairman Satpal Singh Satti) और एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार (HPSIDC Vice President Professor Ramkumar) भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:शिमला में JCC की मीटिंग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की ये बड़ी घोषणाएं, एक क्लिक पर सारी जानकारी