ऊना: केंद्र सरकार द्वारा सरकारी ठेकेदारों के कामों में जीएसटी दर 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत ( increasing GST in himachal) करने को लेकर ऊना के सरकारी ठेकेदार भड़क (Government contractors protest in Una) उठे हैं. सरकारी ठेकेदारों ने सोमवार को एमसी पार्क में एकत्रित होकर सरकार के फैसले के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ठेकेदारों ने प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजकर इस फैसले को वापस लेने की मांग उठाई है.
इसके साथ ही ठेकेदारों ने ज्ञापन में उनको पेश आ रही अन्य समस्यायों को भी उठाया है. ठेकेदारों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी तो वो सरकारी निर्माण कार्यों को बंद कर देंगे. ठेकेदारों का कहना है कि सरकार को जीएसटी 12 प्रतिशत से कम करनी चाहिए थी, लेकिन उसे भी बढ़ाकर 18 प्रतिशत किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:शिमला में भारतीय मजदूर संघ का हल्ला बोल, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप