ऊना:बस स्टैंड ऊना के समीप स्थित एक रेस्टोरेंट में शिमला की 30 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. पीजीआई ले जाते समय युवती की मौत हो गई. मृतक युवती की पहचान सपना निवासी रामपुर बुशहर, जिला शिमला के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों को सूचित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि युवती जिला ऊना में अपने प्रेमी से मिलने पहुंची थी.
प्रेमी से मिलने शिमला से ऊना पहुंची युवती ने खाया जहर, रेस्टोरेंट के CCTV में घटना कैद - ऊना में आत्महत्या का मामला
बस स्टैंड ऊना के समीप स्थित एक रेस्टोरेंट में शिमला की 30 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. पीजीआई ले जाते समय युवती की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती जिला ऊना में (girl ate poison in una) अपने प्रेमी से मिलने पहुंची थी. पढ़ें पूरा मामला...
रेस्टोरेंट के सीसीटीवी में युवक और उसकी मां से मिलने पहुंची युवती काफी देर तक बातचीत करती हुई दिखाई दी गई है. जबकि इसी दौरान युवती ने रेस्टोरेंट के ही वॉशरूम में जहरीला (girl ate poison in una) पदार्थ निगल लिया. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को बस स्टैंड ऊना के समीप स्थित एक रेस्टोरेंट में शिमला की युवती ऊना के युवक से मिलने पहुंची. जहां पर युवक की मां समेत तीनों आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी बीच युवती उठकर वॉशरूम गई.
काफी देर तक युवती के बाहर न निकलने पर महिला वॉशरूम के अंदर गई और युवती को अपने साथ बाहर लाई. इसके कुछ देर बाद तीनों रेस्टोरेंट से बाहर निकले कि अचानक युवती की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद (girl ate poison in una) युवती को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया. जहां पर पता चला कि युवती ने जहरीला पदार्थ निगला है. गंभीर हालत के चलते युवती को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही युवती की मौत हो गई. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.