हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्कूली बच्चों के साथ गाड़ियों में डीजल भरवाने पर लगी रोक, डीसी ने जारी किया आदेश - ऊना डीसी का निर्देश

अक्सर ऐसा देखने में आया है कि स्कूल बसों के ड्राइवर बच्चों को बस में बैठाने के बाद डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंपों पर बसें खड़ी करते हैं. जो कि बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया है.

By

Published : May 28, 2019, 5:15 PM IST

ऊना:जिला ऊना के सभी प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में स्कूली बच्चों के साथ गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. जिसको लेकर उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने सभी निजी व सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य को इस संबंध में आदेश जारी किये हैं.

जिले में इस समय कुल छोटे और बड़े 96 निजी स्कूल हैं और कई बड़े प्राइवेट शिक्षण संस्थान हैं. जो कि बच्चों को लाने और छोड़ने के लिए निजी वाहन का इस्तेमाल करते हैं. अक्सर ऐसा देखने में आया है कि स्कूल बसों के ड्राइवर बच्चों को बस में बैठाने के बाद डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंपों पर बसें खड़ी करते हैं. जो कि बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें: कुष्ठ रोगियों को डेढ़ साल बाद मिले आशियाने, पहली बार तैयार किया गया प्रीफैबरीकेटेड ढांचा

डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि स्कूल प्रधानाचार्य इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करें ऐसा न करने की स्थिति में स्कूली बस के चालक- परिचालक के साथ प्रधानाचार्य के विरुद्ध भी कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: आप भी हो जाएं सावधान! हिमाचल में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले 382 नंबरों की हुई पहचान

वहीं, डीसी ऊना के इन आदेशों का लोग खुलकर समर्थन कर रहे हैं. लोगों की मानें तो कई बार पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए गाड़ी खड़ी की जाती है. तो समय कभी भी हादसा हो सकता है. इसलिए बच्चों की सुरक्षा को लेकर डीसी ऊना द्वारा लिया गया फैसला उचित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details