ऊना: जिला में चल रही सेना भर्ती में हजारों की संख्या में युवा हिस्सा लेने के लिए इंदिरा मैदान पहुंच रहे हैं. भर्ती में हिस्सा लेने आए युवाओं को रहने व खाने की कोई चिंता नहीं सता रही है, क्योंकि जिला प्रशासन ऊना व सामाजिक संस्थाओं ने ठहरने और भोजन की निशुल्क व्यवस्था की है.
जिस स्थान पर युवाओं के लिए ठहरने की व्यवस्था की है, वहां से भर्ती स्थल तक छोड़ने के लिए निजी स्कूल ने निशुल्क बस सेवा भी उपलब्ध करवाई है. सेना भर्ती में शामिल होने आए अधिकतर युवक ग्रामीण इलाकों से संबंध रखते हैं. भर्ती में शामिल होने आए कई युवा आर्थिक तंगी के कारण ठंड में रातें गुजारने को मजबूर होते थे. ऐसे में सामाजिक संस्थाओं की ओर से की गई पहल का सेना भर्ती के लिए आ रहे युवा प्रशंसा कर रहे हैं.