हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शानदार पहल: सेना भर्ती में आए युवाओं को निशुल्क मिल रहा भोजन और छत, नहीं होना पड़ रहा परेशान

By

Published : Jan 10, 2020, 7:51 PM IST

जिला ऊना के इंदिरा मैदान में इन दिनों सेना भर्ती के लिए हजारों की संख्या में युवा पहुंच रहे हैं. ऐसे में युवाओं को रहने और खाने की असुविधा न हो इसलिए जिला प्रशासन ऊना व सामाजिक संस्थाओं ने उनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था निशुल्क की है.

Free arrangements for stay and food  by social organizations in arrmy Recruitment
डिजाइन फोटो

ऊना: जिला में चल रही सेना भर्ती में हजारों की संख्या में युवा हिस्सा लेने के लिए इंदिरा मैदान पहुंच रहे हैं. भर्ती में हिस्सा लेने आए युवाओं को रहने व खाने की कोई चिंता नहीं सता रही है, क्योंकि जिला प्रशासन ऊना व सामाजिक संस्थाओं ने ठहरने और भोजन की निशुल्क व्यवस्था की है.

जिस स्थान पर युवाओं के लिए ठहरने की व्यवस्था की है, वहां से भर्ती स्थल तक छोड़ने के लिए निजी स्कूल ने निशुल्क बस सेवा भी उपलब्ध करवाई है. सेना भर्ती में शामिल होने आए अधिकतर युवक ग्रामीण इलाकों से संबंध रखते हैं. भर्ती में शामिल होने आए कई युवा आर्थिक तंगी के कारण ठंड में रातें गुजारने को मजबूर होते थे. ऐसे में सामाजिक संस्थाओं की ओर से की गई पहल का सेना भर्ती के लिए आ रहे युवा प्रशंसा कर रहे हैं.

सेना भर्ती में शामिल होने आए युवकों ने बताया कि पहले दुकानदार महंगे दामों पर सामान बेचते थे, लेकिन सामाजिक संस्थाओं की पहल से मनमानी कीमतों पर रोक लगी है. उन्होंने बताया कि खाने और रहने की बेहतर व्यवस्था होने के चलते युवाओं को ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है.

वीडियो

एसडीएम ऊना सुरेश जसवाल ने बताया कि प्रशासन सेना भर्ती में आए युवाओं के ठहरने की उचित व्यवस्था सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कर रहा है. सही इंतजाम होने के चलते इस बार युवाओं को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details