ऊना: आधुनिकता के दौर में ठग और जालसाज भी वैसे लोगों को निशाना बनाते हैं जो डिजिटल सिस्टम को पूरी तरह नहीं जानते हैं और प्रलोभन में आकर ठगों के जाल में फंस जाते हैं. कुछ इसी प्रकार की ऑनलाइन ठगी की बानगी हमें हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में देखने को मिली है. जहां ऑनलाइन जालसाजों के जाल में फंसकर एक महिला ने अपनी कमाई के 20 लाख रुपये गंवा दिए.
महंगी गाड़ी के चक्कर में महिला ने गंवाए 20 लाख रुपये, छानबीन में जुटी पुलिस - महिला से 20 लाख रुपये की ठगी
ऊना में एक महिला से 20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़िता के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार महिला ने ऑनलाइन सामान का ऑर्डर किया था. जिसके कुछ दिनों बाद उसे एक मैसेज आया और उसमें कहा गया कि जो ऑनलाइन सामान मंगवाया था, उसमें आपका लक्की ड्रा निकला है. लक्की ड्रा में महंगी गाड़ी निकलने की बात कही गई.
मैसेज के जरिए गाड़ी लेने के लिए रजिस्ट्रेशन और अन्य खर्चों के लिए ऑनलाइन पैसे डालने को कहा गया. इसी झांसे में आकर पीड़ित महिला ने अलग-अलग दिन जालसाजों के बैंक खाते में करीब 20 लाख रुपये डाल दिए, लेकिन बावजूद इसके उसे न गाड़ी मिली और न पैसे ही वापस मिले. उल्टा और पैसों की मांग की जाने लगी. जिसके बाद तंग आकर पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.