हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में युवक के साथ कौन बनेगा करोड़पति के लक्की ड्रॉ के नाम पर ठगी

ऊना के गगरेट क्षेत्र के युवक के साथ ठगी होने का मामला सामने आया है. शातिरों ने कौन बनेगा करोड़पति के लक्की ड्रॉ के नाम पर पीड़ित से हजारों रुपये ठग लिये. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

fraud case with one man in una
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 5, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 8:52 AM IST

ऊना: गगरेट का एक युवक ठगी का शिकार हो गया है. ठगों ने अपने झांसे में लेकर उससे हजारों रुपये ठग लिए हैं, लेकिन समय रहते उसको पता चल गया और लाखों रुपये का नुकसान होने से बच गया. बहरहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार युवक के पास एक कॉल आई कि उसका फोन नंबर कौन बनेगा करोड़पति के लक्की ड्रॉ में 25 लाख रुपये का हकदार बना है. इसके बाद शातिरों ने अपनी बात को पुख्ता करने के लिए एक जाली चैक तैयार करके उक्त युवक के व्हाट्सएप नंबर पर भी भेजा, ताकि युवक को पूरा यकीन हो जाए. साथ ही ठगों ने एक जाली आरबीआई का पत्र भी भेजा, जिससे युवक झांसे में आ गया.

शातिरों ने पीड़ित ने कहा कि आपको 15 हजार 100 रुपये हमारे द्वारा बताए गए खाते में जमा करवाने हैं और उसके बाद आप 25 लाख रुपये के हकदार बन जाएंगे. इसके बाद जब उसने रुपये जमा करवा दिए तो 35 हजार रुपये और जमा करवाने की मांग ठगों ने की, लेकिन उसने एक अन्य युवक से इस बारे में बात की, तभी उसको पता चला कि वो ठगी का शिकार हो रहा है.

डीएसपी मनोज जम्वाल ने कहा कि गगरेट के युवक के साथ ठगी होने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, उन्होंने लोगों से ऐसी फोन कॉल्स पर ध्यान ना देने की अपील की है.

बता दें कि इन दिनों कोरोना महामारी के संकट काल में ठगी के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं और भोले-भाले लोगों को शातिर ठग रहे हैं.

ये भी पढ़ें:नरेंद्र सूद के जज्बे को सलाम, पोर्टमोर स्कूल को सही मायनों में बनाया है आदर्श विद्यालय

Last Updated : Sep 6, 2020, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details