ऊना: नींबू के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. इसका असर अब हर तरफ दिखने भी लगा है. नींबू के बढ़ते दाम को देखते हुए नींबू चोरी भी हो रहे हैं. जिला ऊना के उपमंडल मुख्यालय अंब के बाजार में सब्जी की एक दुकान में नींबू चोरी करने का मामला सामने आया है. नींबू चोरी की यह (lemon stolen in Una) वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी है. सब्जी की दुकान से नींबू के चोरी की यह घटना जिला भर में चर्चा का केंद्र बन चुकी है. घटना के संबंध में दुकानदार द्वारा पुलिस को शिकायत भी सौंपी है. वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला-जिला ऊना के अंब बाजार में पुलिस थाना से करीब 150 मीटर दूर नैहरियां रोड पर सब्जी की दुकान में से करीब चार किलोग्राम नींबू चोरी हो गए. चोर दुकान में रखे सेब और आम को भी उठा ले गया. सब्जी विक्रेता जब अपनी दुकान को खोलने गया तो उसके होश उड़ गए. दुकान के अंदर सब्जियां बिखरी थीं और नींबू के साथ सेब और आम चोरी हो गए थे.
ऊना में अनोखी चोरी: सब्जी की दुकान से चार किलो नींबू ले भागा चोर - himachal hindi news
नींबू के दाम इन दिनों (lemon price) आसमान छू रहे हैं. इसका असर अब हर तरफ दिखने भी लगा है. नींबू के बढ़ते दाम को देखते हुए नींबू चोरी भी हो रहे हैं. जिला ऊना के उपमंडल मुख्यालय अंब के बाजार में सब्जी की एक दुकान में नींबू चोरी करने का (lemon stolen in Una) मामला सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर...
पुलिस से की शिकायत में सब्जी विक्रेता ने बताया कि (lemon stolen in Una) उसकी दुकान से चार किलोग्राम नींबू, 10 किलोग्राम आम और 10 किलो सेब, गल्ले में पड़े कुछ रुपये और कुछ अन्य सब्जियां चोरी हो गई हैं. इन दिनों बाजार में नींबू 250 से 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. चोरी की यह वारदात बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई जिसमें दुकान के साथ बाजार में एक संदिग्ध युवक घूमता दिखाई दे रहा है. हालांकि यह युवक कौन है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. नींबू चुराए जाने की बात कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढे़ं :बेशकीमती हुआ नींबू, आधी रात में चोर ने 50 किलो नींबू किया पार