हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चिंतपूर्णी पहुंचे पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल, प्रदेश की खुशहाली के लिए मां के दरबार में की अरदास - Mata Chintpurni Temple

पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल गुरुवार को माता चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचे. माता के दर पर माथा टेकने के बाद उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन अपने सहयोगियों के साथ पंजाब की उन्नति और खुशहाली की अरदास करने चिंतपूर्णी आए हैं.

former-deputy-chief-minister-of-punjab-reached-chintpurni-temple-for-darshan
फोटो.

By

Published : Oct 7, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 4:51 PM IST

चिंतपूर्णी: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक मां चितंपूर्णी के मंदिर में भक्त पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं. पड़ोसी राज्य पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल भी माता के दरबार पहुंचे.

चिंतपूर्णी मुख्य पुजारी और होटल एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव कालिया ने विधिवत रूप से शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को मां की पूजा करवाई. मुख्य पुजारी संजीव कालिया व सुमित कालिया ने मां की फोटो और चुनरी उन्हें भेंट स्वरूप दी.

वीडियो.

मंदिर में माथा टेकने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन अपने सहयोगियों के साथ पंजाब की उन्नति और खुशहाली की अरदास करने के लिए मां चिंतपूर्णी के चरणों में हाजरी लगाने के लिए आए हैं.

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि आज जो किसान अपने हक के लिए सड़कों पर हैं. उनके लिए माता रानी से यही अरदास है कि केंद्र सरकार के बनाए गए तीन कृषि कानूनों के लिए संघर्ष कर रहे किसानों की जीत हो.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को मंडी से BJP उम्मीदवार बनाकर सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्ट जारी, साइबर थाने में मामला दर्ज

Last Updated : Oct 7, 2021, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details