ऊना: हिमाचल प्रदेश के खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) रविवार को ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. जहां जिला मुख्यालय पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने मंत्री राकेश पठानिया (Rakesh Pathania visit to Una) का कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया. एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे खेल मंत्री राकेश पठानिया ने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर खेल गतिविधियों से जुड़े संस्थानों और मैदानों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए खेल मंत्री ने वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के पैतृक गांव जलग्रां और बहडाला में खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया. वहीं, देहलां में खेल स्टेडियम और 1.13 करोड़ रुपये की लागत से बने स्कूल भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान खेल मंत्री ने वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती द्वारा (Rakesh Pathania visit to Una) विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्ष के कार्यकाल में सतपाल सिंह सत्ती ने अपने विधानसभा क्षेत्र का जमकर विकास करवाया है. वहीं, उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों को खुलकर मदद प्रदान की है और सरकार से भी विभिन्न खेल परियोजनाओं के लिए बजट उपलब्ध कराते हुए खिलाड़ियों को अच्छा मंच प्रदान करने का काम किया है.