ऊना : जिला में बुधवार को वन मंत्री राकेश पठानिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने के लिए रोहतांग पहुंच रहे है. उन्होंने कहा कि इस टनल का सबसे ज्यादा लाभ सेना को होगा. पठानिया ने कहा कि टनल के बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोहतांग ज्यादा विकसित होगा.
वहीं, पठानिया ने कांग्रेस पर इस मामले को लेकर राजनीति करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राकेश पठानिया ने कहा की कांग्रेस इस समय नेतृत्व विहीन पार्टी हो गई है. इस पार्टी का कोई मुखिया तक नहीं है.
इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रभारी की ओर से 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाये जाने वाले बयान पर कहा की हिमाचल में सभी बड़े कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं.