ऊना: लोगों को सुरक्षित मतदान का संदेश देने के मकसद से सुरक्षा बलों ने ऊना शहर में फ्लैग मार्च निकाला. ये मार्च मिनी सचिवालय से शुरू होकर डिग्री कॉलेज ऊना तक निकाला गया.
जानकारी देते डीसी राकेश कुमार प्रजापति. ये भी पढ़ें:रामस्वरूप शर्मा का आरोप, धन बल से डराने का काम कर रहे कांग्रेस पर्यवेक्षक राजीव गंभीर
बता दें कि प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव 19 मई को होने वाला है, जिसके लिए सभी प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
एसपी दिवाकर शर्मा के नेतृत्व में निकाले गए इस फ्लैग मार्च में हिमाचल, हरियाणा, गुजरात और केरल के पुलिस जवान शामिल हुए. इस मौके पर डीसी राकेश कुमार प्रजापति भी मौजूद रहे.