ऊना: जिला मुख्यालय के नजदीक समूर खुर्द स्थित चेक डैम में मत्स्य पालन शुरू किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल से मंगवाई गई कॉर्प प्रजाति की करीब 40000 मछली के बीज चेक डैम में डाले गए हैं. एडीसी डॉ. अमित शर्मा की अगुवाई में मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों ने इस काम को अंजाम दिया.
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के समूर खुर्द स्थित चेक डैम में सिंचाई के साथ-साथ अब मत्स्य पालन को भी बढ़ावा दिया जाएगा. इसी के तहत वीरवार को एडीसी ऊना डॉ. अमित शर्मा की मौजूदगी में मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस चेक डैम में पश्चिम बंगाल के कोलकाता से मंगवाए कार्प मछली के करीब 40000 बीज चेक डैम में डाले. जिला में गोविंद सागर झील के बाद विभिन्न क्षेत्रों में किसानों ने मत्स्य पालन को अपना अहम व्यवसाय बनाया है. वहीं, समूर खुर्द के इस चेक डैम में भी मत्स्य पालन को बढ़ावा देकर किसानों को इसके साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.