ऊना:जिला हरोली उपमंडल के तहत पड़ते बाथू में फिर एक बार भीषण अग्निकांड सामने आया है. घटना के दौरान कॉमन फैसिलिटी सेंटर के समीप प्रवासी मजदूरों की करीब डेढ़ सौ झुग्गियां आग की चपेट में आ गई. आग की ऊंची उठती लपटें और धुएं का गुबार देखकर क्षेत्र के लोग भी सहम गए थे. हादसे में प्रवासी मजदूरों का लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
वहीं, घटना के दौरान मजदूर और उनके बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन आगजनी पर काबू पाते हुए दमकल विभाग का एक कर्मचारी आंशिक रूप से झुलस गया है. घटना की जानकारी मिलते ही डीसी राघव शर्मा ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया. अग्निकांड के प्रभावित श्रमिकों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है. आगजनी के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. दमकल विभाग (fire incident in una) की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. जबकि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
हरोली उपमंडल के तहत पड़ते बाथू गांव में वीरवार को फिर से बड़ा अग्निकांड हो गया. घटना के दौरान प्रवासी मजदूरों की करीब डेढ़ सौ झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं. हादसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि प्रवासी मजदूरों को लाखों रुपए का नुकसान इस हादसे में होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल के दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.