हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान - ऊना में दुकान में लगी आग

ऊना के टाहलीवाल में स्पेयर पार्ट्स की एक दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता ने घटना की पुष्टि की है. आगजनी की घटना में दुकानदार को करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.

fire caught at shop in una
ऊना में दुकान में लगी आग

By

Published : Apr 2, 2021, 9:31 PM IST

ऊना: औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल स्थित स्पेयर पार्ट्स की एक दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है. घटना में दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग काबू पाया.

आग लगने के कारणों ने नहीं चला पता

मिली जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्पेयर पार्ट्स की दुकान में आग लग गई है. दुकान से आग की लपटें उठती देख बाजार में घूम रहे चौकीदार ने फौरन पुलिस, दुकानदार और दमकल विभाग को इस संबंध में जानकारी दी. आगजनी की घटना में दुकान के अंदर रखा काफी सारा सामान जलकर राख हो गया. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दुकान में रखा काफी सामान बचा भी लिया है.

करीब 2 लाख का नुकसान

डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता ने घटना की पुष्टि की है. आगजनी की घटना में दुकानदार को करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:शिमला हाइवे पर ढाबे में तोड़फोड़ व मारपीट का मामला, वीडियो आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details