हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बाथू बाथड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू - हिमाचल प्रदेश

फैक्ट्री में अचानक लगी आग से करोड़ों का नुकसान. अब तक नहीं लग सका है आग लगने के कारण का पता. स्थानीय पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी.

ऊना इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग.

By

Published : Apr 10, 2019, 10:18 AM IST

Updated : Apr 10, 2019, 10:51 AM IST

ऊना: जिले के बाथू बाथड़ी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार की रात एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की आग गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं लग सका है. फैक्ट्री में आग लगने से करीब 10 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 12.15 बजे उद्योग में नाइट ड्यूटी पर लगभग 40 कर्मचारी तैनात थे. इसी बीच प्रथम तल पर कर्मचारियों ने धुंआ उठते देखा. देखते ही देखते वहां आग फैल गयी. आनन-फानन में कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग को तेजी से फैलते देख उद्योग प्रबंधन ने कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला.

ऊना इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग.

आग की सूचना टाहलीवाल व ऊना दमकल विभाग को दी गई. जबतक दमकल विभाग के टेंडर मौके पर पहुंचे आग ऊपर की मंजिलों पर भी फैल चुकी थी. इस दौरान उद्योग परिसर में करोड़ों रुपये का टायर माल, रॉ मैटेरियल व मशीनरी आग की भेंट चढ़ चुकी थी. आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री में लगे वाटर हाईडरिंट्स भी नाकाफी साबित हुए. जिसके कारण दमकल टेंडर्स को पानी भरने के लिए बार-बार जाना पड़ रहा था.

आग की सूचना मिलते ही एसडीएम हरोली गौरव शर्मा, एसएचओ हरोली मौके पर पहुंच गए. राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो.रामकुमार ने भी वहां पहुंचकर राहत व बचाव कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए. उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने उद्योग प्रबंधन से बातचीत कर कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया.

उद्योग के जीएम नागेंद्र ने बताया कि रात को उद्योग में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है. इसका आंकलन किया जा रहा है और सभी कर्मचारी सुरक्षित है.

Last Updated : Apr 10, 2019, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details