ऊना: जिला ऊना के उपमंडल दौलतपुर के गांव अभेयपुर में एक घर में रखे गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली है. आग के कारण घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया.
बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 9 बजे के करीब हुआ था. विचित्र सिंह की बेटी नाश्ता बना रही थी जब अचानक रसोई घर में गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली. आग की लपटें इतनी तेजी से फैली की घर का सामान जल कर राख हो गया. गनीमत यह रही कि परिवार के सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए.
बता के घर के अंदर रखे 25,000 रुपये और फर्नीचर सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया. आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. अग्निशमन विभाग की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही सारा सामान जलकर राख हो चुका था.
वहीं, दौलतपुर चौकी प्रभारी तरसेम सिंह ने मामले की पुष्टि कर बताया कि आग लगने से किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन घर का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:हवाई सेवा के सहारे अब लाहौल की जनता, आज से रोहतांग टनल से वाहनों की आवाजाही बंद