ऊनाः जिला परिषद कार्यालय ऊना में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई. हालांकि आग पर समय रहते ही काबू पा लिया गया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, हादसे के समय भवन में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक चल रही थी. बैठक में कार्यकारी डीसी अरिंदम चौधरी, सभी जिला परिषद सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
जानकारी के अनुसार भवन में जब बैठक में शामिल प्रतिनिधियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही थी. इसी दौरान रसोई गैस सिलेंडर में आग भड़क गई. जिला परिषद सदस्यों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.