हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना परिषद भवन में चल रही थी बैठक, अचानक भड़क गई आग - ऊना परिषद भवन में चल रही थी बैठक

जिला परिषद कार्यालय ऊना में मंगलवार दोपहर जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक के दौरान अचानक आग लग गई. आग पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

fire broke out in Una council office
fire broke out in Una council office

By

Published : Dec 17, 2019, 5:48 PM IST

ऊनाः जिला परिषद कार्यालय ऊना में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई. हालांकि आग पर समय रहते ही काबू पा लिया गया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, हादसे के समय भवन में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक चल रही थी. बैठक में कार्यकारी डीसी अरिंदम चौधरी, सभी जिला परिषद सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

जानकारी के अनुसार भवन में जब बैठक में शामिल प्रतिनिधियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही थी. इसी दौरान रसोई गैस सिलेंडर में आग भड़क गई. जिला परिषद सदस्यों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

बताया जा रहा है कि रसोई घर में घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल हो रहा था. इस कार्यक्रम के लिए खाने का जिम्मा एक निजी ठेकेदार को सौंपा गया था. सरकारी कार्यक्रम में घरेलू गैस सिलेंडर के इस्तेमाल होने पर कई तरह के सवालिया निशान भी खड़े हो रहे हैं. वहीं, कार्यकारी उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- पहाड़ी लोग इस अंदाज में बनाते हैं हिमाचली 'बिरयानी', देसी घी के साथ लगती है और भी टेस्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details