हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री अपलोड करने पर दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, एसपी ने की पुष्टि

ऊना पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी फाइल सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 2 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

FIR registered for uploading pornographic content on social media in Una
एसपी अर्जित सेन ठाकुर

By

Published : Dec 14, 2020, 10:05 AM IST

ऊनाःचाइल्ड पोर्नोग्राफी फाइल सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. शिमला साइबर क्राइम सेल की ओर से दी गई जानकारी के बाद यह कार्रवाई की गई है .

दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है.

सीआईडी साइबर क्राइम शिमला ने भेजा पत्र

जानकारी के अनुसार सीआईडी साइबर क्राइम शिमला से जिला पुलिस अधीक्षक ऊना को पत्र मिला कि गगरेट व अम्ब उपमंडलों के दो लोगों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकांउट में चाइल्ड प्रोनोग्राफी सामग्री अपलोड की है. पुलिस ने साफ किया है कि इस प्रकार के मामलों में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी. ऐसे मामलों में पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

आईटी एक्ट व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 2 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ेंःसिरमौर: गिरीपार क्षेत्र में आज मनाया जाएगा बूढ़ी दिवाली का त्योहार, क्या है तैयारियां देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details