ऊना: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर जिला ऊना के एक दिवसीय प्रवास पर शनिवार को पहुंचेंगे. इस दौरान ऊना बचत भवन में सुबह 11 बजे आयोजित दिशा कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद दोपहर 2.20 बजे गगरेट में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लंबे अरसे के बाद ऊना जिले में किसी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में जिला भर में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी.