हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

व्यापारी और टोल टैक्स कर्मी के बीच झड़प, जांच में जुटी पुलिस

गगरेट में बैरियर पर टोल टैक्स को लेकर हुई नोकझोंक में टोल कर्मी और वाहन चालक आपस के बीच मारपीट हो गई.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 26, 2019, 10:30 PM IST

ऊना: गगरेट में बैरियर पर टोल टैक्स को लेकर हुई नोकझोंक में टोल कर्मी और वाहन चालक आपस के बीच मारपीट हो गई, जिससे घटना में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं.

मिली जानकारी अनुसार सोमवार को चिंतपूर्णी का एक व्यापारी अपनी कार से होशियरपुर से घर की तरफ आ रहा था. इसी बीच टोल टैक्स कर्मियों ने गाड़ी का नंबर दिल्ली का होने से रोका और टोल मांगा, लेकिन व्यापारी को ये बात नागवरा गुजरी और दोनों आपस में उलझ गए.

व्यवसायी ने अपने कुछ लोगों को बुला लिया, इसके बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. वहीं, व्यवसायी का आरोप है कि टोल टैक्स कर्मियों ने उनकी कार के आगे अचानक से बैरिकेट लगा दिया, जिससे उसका शीशा टूट गया.

प्रभारी गगरेट चैन सिंह ने बताया किदोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं व दोनों का मेडिकल करवाया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के केस दर्ज कर लिए गए हैं और टोल टैक्स बैरियर पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की रही है.

-

ABOUT THE AUTHOR

...view details