हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में आई बाढ़ से करीब 15.50 करोड़ का नुकसान, प्रशासन ने की आर्थिक मदद की पहल - himachal news

कुटलैहड़ क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन ने आर्थिक मदद की पहल की है.

बाढ़ का पानी लोगों के घरों में जा पहुंचा

By

Published : Aug 4, 2019, 6:30 AM IST

ऊनाः कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ से करीब 15.50 करोड़ का नुकसान हुआ है. भारी के बारिश के बाद आया बाढ़ का पानी लोगों के घरों, कार्यालयों में जा पहुंचा. जिससे विभिन्न विभागों और लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ. इसके लिए प्रशासन ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. वहीं, लोगों ने जिला प्रशासन का आभार जताया है.


डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि गत दिवस हुई भारी बारिश के कारण जिले में लगभग 15 करोड़ 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. जिसमें सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को 5 करोड़ 77 लाख 30 हजार, लोक निर्माण विभाग को 5 करोड़ 34 लाख 16 हजार, स्वां नदी बाढ़ नियंत्रण परियोजना ऊना वृत को 3 करोड़ 33 लाख 70 हजार रुपये का नुकसान पहुंचा है. हरोली उपमंडल के तहत 245 हेक्टयर भूमि में लगी फसल के तबाह होने से प्रभावितों को 14 लाख 10 हजार रुपये का घाटा हुआ है.


डीसी ने बताया कि 30 पक्के रिहाइशी घरों को 9 लाख 10 हजार रुपये का नुकसान पहुंचा है, जबकि 44 कच्चे घरों को 12 लाख 29 हजार रुपये की क्षति पहुंची है. इसके अतिरिक्त 29 पशुशालाओं के क्षतिग्रस्त होने से 4 लाख 86 हजार रुपये के नुकसान का आकलन मिला है.

ये भी पढ़े- बल्ह पंचायत में क्षतिग्रस्त सड़क से ग्रामीण परेशान, आंदोलन की चेतावनी

वहीं, भारी बारिश से बंगाणा ब्लॉक के कुछ क्षेत्रों में हुए नुकसान पर जिला प्रशासन ने प्रभावितों को आर्थिक मदद प्रदान की गई है. डीसी संदीप कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त रिहायशी घरों और पशुशालाओं के मालिकों को 1 लाख 77 हजार रुपये की राशि बतौर राहत प्रदान कर दी गई है.

रिहायशी घरों को पहुंची क्षति के लिए मलकियत सिंह निवासी त्यासर को 27 हजार रूपए, अंजली देवी निवासी भलेखू को 80 हजार रुपये और बड़ूही के धर्मपाल को 30 हजार रुपये की राशि जारी की गई. पशुशाला मालिकों में चौकीखास के प्रमोद कुमार और बसलैहड़ के बाल किशन को 20-20 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई.

ये भी पढ़े- मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन हुआ सतर्क, DC ने जारी किए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details