ऊनाःजिला मुख्यालय के नजदीक बसाल गांव में जल शक्ति विभाग के बेलदार के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने बेलदार के सिर पर डंडे से हमला करके उसे घायल कर दिया. पुलिस ने विभाग के जेई की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि जल शक्ति विभाग के बेलदार सोमदत्त ने आरोपियों को पेयजल का दुरुपयोग करने से रोका था, जिसके चलते उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में जल शक्ति विभाग के जेई दीपांकर टंडन ने कहा कि उनके विभाग के बेलदार सोमदत्त को लोअर बसाल के कई ग्रामीण पेयजल समस्या की शिकायत कर रहे थे.
इसी दौरान सोमदत्त गांव में पेयजल आपूर्ति के दौरान गांव में पानी का सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए निकला था. गांव का चक्कर लगाते हुए जब स्थानीय निवासी सतपाल के घर पहुंचा तो सतपाल ने पेयजल आपूर्ति के नल से पाइप जोड़कर अपने खेत को पानी छोड़ रखा था.