हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महंगा पड़ा पानी के दुरुपयोग पर एतराज जताना, पिता-पुत्र ने जल शक्ति विभाग के बेलदार को किया लहूलुहान - ऊना न्यूज

ऊना जिले के बसाल गांव में जल शक्ति विभाग के बेलदार के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने बेलदार के सिर पर डंडे से प्रहार करके उसे घायल कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फोटो
फोटो

By

Published : May 26, 2021, 8:22 PM IST

ऊनाःजिला मुख्यालय के नजदीक बसाल गांव में जल शक्ति विभाग के बेलदार के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने बेलदार के सिर पर डंडे से हमला करके उसे घायल कर दिया. पुलिस ने विभाग के जेई की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

बताया जा रहा है कि जल शक्ति विभाग के बेलदार सोमदत्त ने आरोपियों को पेयजल का दुरुपयोग करने से रोका था, जिसके चलते उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में जल शक्ति विभाग के जेई दीपांकर टंडन ने कहा कि उनके विभाग के बेलदार सोमदत्त को लोअर बसाल के कई ग्रामीण पेयजल समस्या की शिकायत कर रहे थे.

इसी दौरान सोमदत्त गांव में पेयजल आपूर्ति के दौरान गांव में पानी का सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए निकला था. गांव का चक्कर लगाते हुए जब स्थानीय निवासी सतपाल के घर पहुंचा तो सतपाल ने पेयजल आपूर्ति के नल से पाइप जोड़कर अपने खेत को पानी छोड़ रखा था.

पेयजल का दुरुपयोग करने से रोकने पर पिता पुत्र ने की पिटाई

जल शक्ति विभाग के बेलदार ने इस पर एतराज जताया और सतपाल को ग्रामीणों के लिए पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सिंचाई बंद करने के लिए कहा. इसी दौरान सतपाल और उसका बेटा अश्विनी आग बबूला हो गए और उन्होंने सोमदत्त के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान पिता-पुत्र ने जल शक्ति विभाग के बेलदार के सिर पर लाठी से प्रहार कर डाला, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया. मारपीट के दौरान सोमदत्त के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं.

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

एसएचओ सदर सर्वजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 और 332 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:31 मई से अनलॉक हो सकता है हिमाचल, CM जयराम ठाकुर ने दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details